एटीपी पुरस्कार- 2020 से नवाजे गये जोकोविच, फेडरर, नडाल और तियाफोई
स्पोर्ट्स डेस्क : नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और फ्रांसिस तियाफोई ने इस साल एटीपी के शीर्ष पुरस्कार जीतने वाले टेनिस प्लेयर्स में अपनी जगह बना ली. इसमें जोकोविच ने रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए छठी बार साल का समापन नंबर वन प्लेयर के तौर पर किया. जोकोविच ने इस साल चार खिताब अपने नाम किये जिसमे 2020 में रिकॉर्ड आठवें आस्ट्रेलियाई ओपन विजेता शामिल है.
इसके साथ छह एकल मैच खेलने वाले फेडरर एकल में फैन्स के पसंदीदा प्लेयर रहे. वो 18वें वर्ष इस पुरस्कार के लिये चुने गये. ओस्ले साथ रोलां गैरो पर 13वी बार विजेता बनने वाले नडाल ने लगातार तीसरे वर्ष और चौथी बार स्टीफन एडबर्ग खेल भावना पुरस्कार जीता. दूसरी ओर रूस के आंद्रे रूबलेव 23वीं रैंकिंग से करियर की बेस्ट आठवीं रैंकिंग पर आ गये. उन्होंने इस साल पांच बार चैंपियन बनकर टूर की रैंकिंग सुधारी.
इसके साथ तियाफोई ने सामाजिक गतिविधियों के लिये आर्थर ऐश मानवता पुरस्कार जीता जबकि तीन चैलेंजर खिताब जीतने वाले स्पेन के 17 वर्ष के कार्लोस अलकारेज साल के उभरते हुए प्लेयर बने. के लिये चुना गया.
इसके बाद सर्वश्रेष्ठ वापसी करने वाले प्लेयर का पुरस्कार कनाडा के वासेक पोसपिसिल को मिला जिन्होंने 2019 में पीठ की सर्जरी के बाद वापसी की. वासेक 2019 में 150वीं रैंकिंग पर थे लेकिन अब 61वीं रैंकिंग पर है. इसके साथ अमेरिकी ओपन चैंपियन मेट पाविच और ब्रूनो सोरेस की जोड़ी युगल में नंबर वन रही.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।