अमेरिका में 10 लाख से अधिक लोग ले चुके कोरोना वैक्सीन का पहला डोज
![अमेरिका में 10 लाख से अधिक लोग ले चुके कोरोना का पहला डोज](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/Coronas-first-dose-of-more-than-1-million-people-in-America.jpg)
![अमेरिका में 10 लाख से अधिक लोग ले चुके कोरोना का पहला डोज](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/Coronas-first-dose-of-more-than-1-million-people-in-America.jpg)
वाशिंगटन : अमेरिका में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस निरोधक वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं।
राेग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) निदेशक राबर्ट रेडफील्ड ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका में 10 दिन पहले कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति और टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है।
यह भी पढ़े: अब सिंगापुर में काेरोना वायरस के का नये स्ट्रेन का पहला मामला आया सामने – Dastak Times
निदेशक राबर्ट रेडफील्ड ने देश के नागरिकों से आग्रह किया है कि जब तक को वैक्सीन उपलब्ध न हो जाये तब तक मास्क पहनने तथा अन्य ऐहतियात बरतने में कोताही न करें। दवा निर्माता कंपनियों फाइजर-बायोएनटैक और माडर्ना ने अमेरिका में सप्ताहंत तक दो टीकों के लिए एक करोड़ वैक्सीन की आपूर्ति की है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।