मनोरंजन

ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद को आगे आये अभिनेता सोनू सूद

ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद को आगे आये अभिनेता सोनू सूद

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद के लिये आगे आये हैं। सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में न केवल प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने का इंतजाम किया बल्कि उन्हें उनके घर तक भी पहुंचाया।

सोनू सूद इसके बाद भी रुके नहीं बल्कि लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद हर संभव तरीके से लोगों की मदद करते हैं। हाल में सोनू एक 17 साल की ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद को आगे आए हैं।

यह भी पढ़े: नब्बे के दशक के नायक असल जिंदगी में भी हीरो की तरह होते थे : पंकज त्रिपाठी

एक ट्विटर यूजर ने करनाल की इस बच्ची की रिपोर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मदद की गुहार लगाई थी। इस ट्वीट में लिखा गया था कि यदि इस बच्ची का तुरंत इलाज न किया गया तो बहुत देर हो जाएगी।

इसके जवाब सोनू सूद ने लिखा, ‘देर कैसे हो जाएगी, आज इनकी सर्जरी हो जाएगी।’ सोनू सूद ने अपने इस ट्वीट के साथ अपनी समाजसेवी संस्था के ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया है।

बागपत पहुंचे भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान, किसानों को गुमराह कर रही ही सरकार

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button