अक्टूबर में सात लाख से ज्यादा नये अंशधारक ईपीएफ में : रिपोर्ट
नयी दिल्ली : मौजूदा वर्ष के अक्टूबर माह में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में सात लाख से अधिक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में 11 लाख से अधिक और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में 43 हजार से अधिक अंशधारक शामिल हुए हैं।
आज जारी किये गये आंकड़े
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के बृहस्पतिवार को यहां जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2020 में ईपीएफओ में सात लाख 15 हजार 258 नए अंशधारक जुुड़े हैं। इनमें पांच लाख 59 हजार 338 पुरुष और एक लाख 55 हजार 913 महिला कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा सात कर्मचारी अन्य श्रेणी में जुड़े हैं। सितंबर 2017 से अक्टूबर 2020 की अवधि में कुल तीन करोड़ 77 लाख 53 हजार 459 कर्मचारी ईपीएफओ में शामिल हुए हैं।
आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2020 में 11 लाख 75 हजार 897 ईएसआईसी में शामिल हुए हैं। इनमें नौ लाख 87 हजार 498 पुरुष और एक लाख 88 हजार 358 महिला कर्मचारी हैं। शेष 46 कर्मचारी अन्य श्रेणी में ईएसआईसी से जुड़े हैं। सितंबर 2017 से अक्टूबर 2020 की अवधि में चार करोड़ 40 लाख 59 हजार 863 कर्मचारी ईएसआईसी से जुड़े हैं।
यह भी पढ़े: उल्टे पल्लू की साड़ी पहनने की शुरूआत को लेकर पीएम मोदी ने दी ये जानकारी – Dastak Times
अक्टूबर 2020 में एनपीएस में कुल 43 हजार 490 कर्मचारी शामिल हुए हैं। इनमें से 7673 कर्मचारी केंद्र सरकार के, 30 हजार 680 राज्य सरकारों के और गैर सरकारी क्षेत्र के 5137 कर्मचारी शामिल हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।