अपराध

सूरत में पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया समेत तीन गिरफ्तार

सूरत में पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया समेत तीन गिरफ्तार

सूरत/अहमदाबाद : सूरत पुलिस ने शुक्रवार सुबह पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) नेता अल्पेश कथीरिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनमें एक खेत का मालिक भी शामिल है। सहजानंद फार्म में अल्पेश कथीरिया की जन्मदिन पार्टी का मालिक भी पुलिस हिरासत में है। सभी पर कोरोना दिशा-निर्देश के नियमों के उल्लंघन का आरोप है। पुलिस विभाग ने इस सिलसिले में चार सिपाहियों को निलंबित किया है।

बिना मास्क के लोग मौज-मस्ती करते रहे

पुलिस ने यह गिरफ्तारी अल्पेश कथीरिया की जन्मदिन पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद की है। इस पार्टी में कथीरिया के कई समर्थकों ने भी हिस्सा लिया है।कथीरिया के जन्मदिन पर सहजानंद फार्महाउस पर डायारा और गरबा का भी आयोजन किया गया। इसमें बिना मास्क के लोग मौज-मस्ती करते रहे। शारीरिक दूरी की भी जमकर धज्जियां उड़ीं। नाच रहे समर्थक पार्टी में तकिए उड़ाते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जयंती पर दी श्रद्धांजलि – Dastak Times 

मैनपुरी में 108 एंबुलेंस सेवा का योगी सरकार में बुरा हाल, धूल खा रही एंबुलेंस में आग लगने से हड़कंप

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button