बॉक्सिंग डे टेस्ट कल : दोनों टीमों के आगे शानदार प्रदर्शन की चुनौती
स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और अब दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस मैच में टीम इंडिया के सामने जीत से वापसी की चुनौती होगी.
मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव की वजह से भारत गए है और उनकी जगह टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे कप्तान होंगे. दूसरी ओर चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाहर होने से टीम में कई बदलाव के आसार है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है जबकि भारतीय टीम में कुछ बदलाव हो सकते है.
इसमें फ्लॉप रहे पृथ्वी शॉ बाहर हो सकते है जिसके चलते दूसरे टेस्ट में पारी की शुरुआत के लिए मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को भेजा जा सकता है. इसके बाद नंबर चार पर विराट कोहली के स्थान पर रहाणे आ सकते है या हनुमा विहारी को नंबर चार पर भेज सकते हैं जबकि कप्तान कोहली की जगह रवींद्र जडेजा शामिल हो सकते है.
जडेजा नंबर 6 पर उतारे जा सकते है. इसके साथ विकेटकीपर के तौर पर रिद्धिमान साहा जगह बना सकते है. दूसरी ओर मोहम्मद शमी की जगह पर मोहम्मद सिराज टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते है. इसके साथ आर अश्विन, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल रहेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को बोला कि वो पहले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर आएंगे क्योंकि चोटिल डेविड वार्नर अभी ठीक नहीं हो सके है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया : जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरोन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लयोन जोश हेजलवुड
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।