अब योगी सरकार से फिर शुरू किया एक नया अभियान, जल्द आएंगे आपके घर
लखनऊ : कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के साथ प्रदेश में अब ट्यूबरक्लोसिस को हराने के लिए लड़ाई शुरू हो गई है। इसके लिए अभियान चलाकर मरीजों की खोज व इलाज किया जाएगा।
बोले अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि इस अभियान के दौरान एक्टिव केस फाइंडिंग की जाएगी। शुरुआत में 01 जनवरी तक कारागारों, वृद्ध आश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह आदि स्थानों, जहां लोग एक दूसरे के करीब और सम्पर्क में रहते हैं, वहां टीबी के नमूने लिए जाएंगे। इन स्थानों पर कोरोना के नमूने भी एकत्र किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसके बाद 02 जनवरी से प्रदेश में एक्टिव केस फाइंडिंग के अभियान के दौरान आशा वर्कर, एएनएम आदि के जरिए घर-घर जाकर लोगों की जांच पड़ताल की जाएगी। इस दौरान लक्षण मिलने पर लोगों के सैम्पल लिए जाएंगे।
प्रदेश सरकार के मुताबिक अभियान का मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों तक क्षय रोग की उपलब्ध सुविधाओं को पहुंचाने के साथ ही अधिक से अधिक सक्रिय टीबी के छुपे हुए मरीजों खोजकर इलाज और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है।
नवीन टेक्नोलाॅजी के माध्यम से ख़तम हो रहा भ्रष्टाचार : नीलकंठ तिवारी – Dastak Times
चिकित्सकों के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति को दो हफ्तों से ज्यादा की खांसी, खांसते समय खून का आना, सीने में दर्द, बुखार, वजन का कम होने की शिकायत हो तो वह तत्काल अपने बलगम की जांच कराए। क्षय रोगियों की जांच एवं उपचार पूर्णतया नि:शुल्क उपलब्ध है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।