बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलेंगे जडेजा, फिटनेस टेस्ट में हुए पास
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा चुकी टी-20 सीरीज के पहले मैच में चोटिल होने के चलते तीसरे टी-20 और पहले टेस्ट में नहीं खेल पाने वाले रविंद्र जडेजा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और 26 दिसम्बर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
इस बारे में क्रिकबज के मुताबिक, जडेजा ने अपना फिटनेस टेस्ट पास किया है और वो टीम में 7वें नंबर पर खेल सकते हैं. वैसे भी एडिलेड टेस्ट की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव की उम्मीद है . फिलहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.रविंद्र जडेजा पहले टी20 में बेहतरीन पारी खेलने के दौरान चोटिल हुए थे. जिसके बाद से उनकी हेमस्ट्रिंग इंजरी का इलाज हो रहा था.
वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जडेजा के चलते टीम की बल्लेबाजी को मजबूत होगी. मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव की वजह से टीम में नहीं होने के चलते अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान होंगे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।