नहीं रहे इंग्लैंड के पूर्व ओपनर जॉन एडरिच
स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे विश्व में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जा रहा है. लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट को आज तब दुःख भरी खबर मिली जब इंग्लैंड के पूर्व खतरनाक ओपनर जॉन एडरिच की 83 साल की आयु में मौत हो गयी है. इंग्लैंड की ओर से पारी का आगाज करते हुए कई यादगार पारियां खेलने वाले जॉन एडरिच के नाम फर्स्टक्लास क्रिकेट में 103 शतक हैं. वर्ष 2000 में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का लूकेमिया का इलाज हुआ था.
जॉन एडरिच ने इंग्लैंड की ओर से 77 टेस्ट में 12 शतक के साथ 43.54 की औसत से 5138 रन बनाये. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 310 रन था. उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 564 फर्स्टक्लास मैच खेले जिसमें 103 शतक के साथ 39790 रन बनाये. इसी के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ एडरिच की टेस्ट में नाबाद 310 रन की पारी इंग्लैंड की ओर से बना पांचवां सबसे बड़ा निजी टेस्ट स्कोर है.
इसके बाद वेल्स क्रिकेट ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा-ईसीबी इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जॉन एडरिच की मौत से दुखी है. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदना उनकी फैमिली और करीबी लोगों के साथ है. इंग्लैंड क्रिकेट कमेन्टर इयान बॉथम ने लिखा-क्रिसमस के दिन उठने के साथ बुरी खबर सुनने को मिली. मुझे पता चला कि जॉन एडरिच अब हमारे बीच नहीं रहे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।