कीवी कप्तान केन विलियमसन ने क्यों की धोनी की तारीफ
स्पोर्ट्स डेस्क : टी-20 सीरीज में न्यूज़ीलैंड की 2-1 से जीत के बाद 26 दिसंबर से न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत ये टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के लिये अहम है. इसी बीच न्यूज़ीलैंड कप्तान केन विलियमसन ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ में बोला कि वो जिस तरह टीम को लीड करते थे उसके वो फैन हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले एक इंटरव्यू में विलियमसन से जब पूछा गया कि कोई ऐसा कप्तान जिसके साथ आपको खेलकर अच्छा लगा हो. इस पर न्यूजीलैंड कप्तान बोल कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के तरीके की मैंने हमेशा सराहा तारीफ की है.
विलियमसन की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड टीम ने हाल में वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी. केन विलियमसन की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड टीम ने वर्ल्ड कप- 2019 में में भारत को सेमीफाइनल में मात दी थी और धोनी मैच में रनआउट हुए थे. इसी के बाद क्रिकेट से दूर हुए माही ने एक वर्ष बाद 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।