तीन टेस्ट मैचों के लिये टीम इंडिया के उपकप्तान बने चेतेश्वर पुजारा
स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और अब दोनों देशो के बीच हुए पहले टेस्ट में टीम इंडिया बुरी तरह से हारी थी और 26 दिसम्बर से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इस दौरान विराट कोहली के पैटरनिटी लीव की वजह से भारत आने के चलते बचे तीन टेस्ट में कप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे.
विराट की भारत वापसी के बाद अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे. इसके साथ बीसीसीआई ने टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा को तीन टेस्ट के लिये उप-कप्तान बनाया है. विराट कोहली रेगुलर भारतीय कप्तान और अजिंक्य रहाणे टेस्ट में रेगुलर उप-कप्तान हैं.
ये भी पढ़े : बॉक्सिंग डे टेस्ट कल : दोनों टीमों के आगे शानदार प्रदर्शन की चुनौती
इससे पहले 2016-2017 में सत्र रहाणे टीम इंडिया के टेस्ट टीम के उप-कप्तान हुए थे और 2017 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम की कमान संभाली थी और फिर एक वर्ष बाद अफग़ानिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट में कप्तानी की थी. इससे पहले दो टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी कर चुके रहाणे ने भारत को दोनों में जीत दिलाई थी.
बताते चले कि टीम इंडिया के घरेलू धरती पर खेलते समय टीम में उप-कप्तान नहीं होता है और सिर्फ विदेशी धरती पर उप-कप्तान होता है. टीम इंडिया के वरिष्ठ प्लेयर चेतेश्वर पुजारा ने 2010 में क्रिकेट में कदम रखा था और वो ‘इंडिया ए’ टीम की कप्तानी कर चुके है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।