अपराधदिल्लीराष्ट्रीय

स्पॉट फिक्सिंग : पुलिस ने दूसरा आरोप पत्र दाखिल किया

daudनई दिल्ली (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में उठे स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने सट्टेबाज चंद्रेश जैन के खिलाफ दाखिल मामले में दूसरा आरोप पत्र दाखिल किया। पुलिस ने बताया कि जैन उर्फ ज्यूपिटर के अंडरवर्ल्ड माफिया दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के साथ संबंध रहे हैं। दाऊद को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग सहित सट्टेबाजी गिरोह चलाने वाला मुख्य एजेंट पाया गया  और उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि टेप किए गए टेलीफोन बातचीत से इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी ज्यूपिटर दाऊद के कथित सहयोगी सलमान उर्फ मास्टर के लगातार संपर्क में रहा। मामले में पहले से आरोपी 39 अन्य आरोपियों को इस आरोप पत्र में भी आरोपी बनाया गया है। जैन को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और मकोका के तहत धोखाधड़ी  साजिश रचने जैसे अन्य आरोपों में भी आरोपित किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button