स्पोर्ट्स

ऐसे बढ़ेगी तीसरे टेस्ट में दर्शकों की संख्या

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शनिवार से मेलबर्न में शुरू हो गया है. इस मैच में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 195 रन पर सिमट गया और जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 36 बना लिए थे, इस टेस्ट के बाद तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में होना है.

हालांकि सिडनी में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात के चलते इस बात की भी योजना है कि ये मैच एमसीजी में करा लिया जाये. अब अगर ऐसा हुआ तो एमसीजी में अधिक संख्या में फैन्स मैच देख सकते है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड अध्यक्ष स्टुअर्ट फॉक्स के अनुसार नए वर्ष का पारंपरिक टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में होगा लेकिन सिडनी के उत्तरी तटों पर कोरोना के नए केस मिलने के बाद मेजबानी अनिश्चित हो गयी है.

इसके साथ चौथे टेस्ट के लिये मेजबान क्वींसलैंड के कड़े क्वारंटाइन नियमों की वजह से इसे कहीं और ले जाने की चर्चा हो रही है. भारत का चौथा और अंतिम टेस्ट 15 जनवरी से होगा और हेल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार सिडनी से आने पर प्लेयर्स को क्वारंटाइन में रहना होगा.

वैसे दूसरे टेस्ट को एमसीजी पर 30000 दर्शक मैच देख सकते है. इस बारे में फॉक्स ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से बोला कि एमसीजी को तीसरे टेस्ट के आयोजन का मिला तो मैं सरकार को नई योजना दे सकता हूं और हम उसके लिये तैयार है. हालांकि मेरी इच्छा ये हैं कि ये टेस्ट सिडनी में खेला जाए. ये खास टेस्ट है और पारंपरिक तौर पर वही होता है.

वही विक्टोरिया के खेलमंत्री मार्टिन पाकुला ने बोला कि हम बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्शकों की संख्या को लेकर एहतियात बरत रहे है. हमने 5000 अतिरिक्त दर्शकों को एंट्री की मंजूरी दी है और अगर अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया संभाल ले तो इससे अधिक दर्शक मैदान में मैच देख सकते है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button