पाक को झटका : शादाब के बाद इमाम-उल-हक भी आउट
स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चूका है लेकिन पाकिस्तान के प्लेयर्स की चोटिल होने का सिलसिला जारी है. अभी शादाब खान बाहर हुए और अब इमाम-उल-हक अंगूठे में चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम से आउट हो गये है.
इमाम को ये चोट क्वींसटाउन में प्रैक्टिस सीजन के दौरान लगी थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुसार रविवार को वापसी के बाद वो रिहैब के लिये लाहौर के हाई परफोर्मेंस केंद्र में जाएगे.
वैसे न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम चोटिल होने की वजह से टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद शनिवार से शुरू पहले टेस्ट से भी बाहर है. वैसे बाबर ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है लेकिन तीन जनवरी से होने वाले दूसरे टेस्ट में उनके शामिल होने का फैसला दो जनवरी को होगा. वही हरफनमौला शादाब खान अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज भी नहीं खेल पांएगे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।