आईसीसी टी-20 टीम : धोनी चुने गए कप्तान, जाने बाकी प्लेयर्स की पोजीशन
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा नाम है. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप में जीत हासिल की थी. इसी बीच आईसीसी ने वनडे की तरह टी-20 टीम में भी पूर्व भारतीय कप्तान और दो बार विश्व कप में जीत दिलवाने वाले एमएस धोनी को जगह दी है.
इस टीम में इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली (भारतीय कप्तान) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी है जबकि रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज प्लेयर क्रिस गेल ओपनर के रूप में है. तीसरे स्थान पर वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर कप्तान आरोन फिंच को जगह मिली है. इस टीम में चौथे पायदान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली है.
टीम में दक्षिण अफ्रीका से एबी डिविलियर्स, ऑस्ट्रेलिया से ग्लेन मैक्सवेल और वेस्टइंडीज से कीरोन पोलार्ड को जगह मिली है. गेंदबाज़ी विभाग में जसप्रीत बुमराह के अलावा श्रीलंका से लसिथ मलिंगा और अफगानिस्तान स्पिनर राशिद खान को जगह मिली है.
आईसीसी टी-20 टीम : रोहित शर्मा, क्रिस गेल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सववेल, एमएस धोनी, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।