बॉक्सिंग डे टेस्ट : तीसरे दिन भारत ने जीत की ओर बढ़ाये कदम
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/india-2-e1609171050968.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/india-2-1024x776.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : कप्तान अजिंक्य रहाणे (112 रन, 223 रन, 12 चौके) के शतक और रविंद्र जडेजा (57 रन, 159 गेंद, 3 चौके) के अर्धशतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 326 रन बनकर 131 रनों की बढ़त बनाई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे लड़खड़ा गए. और दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ने छह विकेट पर 133 रन बनाकर 2 रन की मामूली बढ़त बनायीं थी.
इससे पहले भारत की पहली पारी में भारत ने पांच विकेट पर 277 रन से आगे खेल की शुरुआत की और पहले सत्र में 49 रन जोड़े और पांच विकेट भी गँवा दिए. रहाणे शतकीय पारी पूरी करने के बाद आउट हुए और वो पहली बार टेस्ट में रन आउट हुए. उन्होंने 223 गेंद पर 12 चौके जड़ते हुए जडेजा के साथ छठे विकेट के लिये 121 रन की पार्टनरशिप की. दूसरी ओर जडेजा ने 159 गेंद की पारी में तीन चौके मारे.
जडेजा अर्धशतक से एक रन दूर थे तो शार्ट कवर पर शॉट खेलने के बाद दौड़ पड़े और रहाणे ने जडेजा को नही लौटाया और आगे बढ़ने पर क्रीज तक नहीं जा पाये. इसके बाद जडेजा स्टार्क की शार्ट पिच गेंद पर पुल खेलने के चक्कर में पैट कमिंस को कैच थमा बैठे. इसके बाद निचले आर्डर के अन्य बल्लेबाज ठीक से नहीं खेले.ऑस्ट्रेलिया से मिशेल स्टार्क ने 78 रन देकर और नाथन लियोन ने 72 रन देते हुए तीन-तीन विकेट झटके. जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला.
जवाब में आस्ट्रेलिया ने दो रन के अंदर तीन विकेट गंवा कर मुश्किल में थी. आस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 98 रन था जो मैथ्यू वेड (40), ट्रेविस हेड (17) और कप्तान टिम पेन (1) के विकेट गिरने से छह विकेट पर 99 रन हो गया.
ऑस्ट्रेलिया से कैमरन ग्रीन (नाबाद 17) और पैट कमिंस (नाबाद 15) टिके रहे और सातवें विकेट के लिये 34 रन जोड़े. दिन का खेल खत्म होने तक बचे 18 ओवरों में कोई विकेट नहीं गया. भारत जडेजा ने दो जबकि उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने एक –एक विकेट झटके.
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव अपना चौथा ओवर डालते समय पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से ग्राउंड से बाहर गये . दूसरे ओवर में जो बर्न्स (4) उमेश यादव की गेंद ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. मार्नस लाबुशेन (28) को अश्विन की गेंद पर पहली स्लिप में रहाणे ने लपका. स्टीव स्मिथ (8) बुमराह की गेंद पर आउट हो गये.
38वें ओवर में जडेजा ने वेड की पारी का अंत किया. इसके बाद अगले ओवर में सिराज की पहली गेंद पर ही हेड दूसरी स्लिप में कैच आउट हो गए. इसके बाद जडेजा ने पेन को विकेट के पीछे कैच करवाया और अंपायर के नहीं बोलने पर रहाणे ने रिव्यू लिया. रीप्ले से साफ़ दिख रहा था लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान इस फैसले से खुश नहीं नजर आये.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।