खेल मंत्रालय का ये फैसला दर्शकों के लिये खुशखबरी से कम नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में क्रिकेट टूर्नामेंटों का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है जिसमे दर्शकों की एंट्री बैन है. अभी हाल ही में यूएई में खत्म हुए आईपीएल में भी दर्शकों की एंट्री नहीं थी. इसी बीच खेल मंत्रालय ने रविवार को देश में खेल टूर्नामेंटों को फिर से शुरू करने के लिये अपनी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) में बदलाव कर दिया है.
इसके चलते फैन्स अब खेल को देखने मैदान में आ सकते है. नए निर्देश के अनुसार मैदान में कुल क्षमता का अधिकतम 50 फीसदी दर्शक अब आउटडोर खेल स्पर्धाओं को देखने आ सकते है. इस बारे में खेल मंत्रालय के बयान के अनुसार दर्शक प्रबंधन 25 नवंबर को जारी गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा.
वैसे गृह मंत्रालय ने बंद जगह में आयोजित खेलों में दर्शकों की संख्या अधिकतम 200 रखने की मंजूरी दी है. इस के चलते मंत्रालय ने राज्य सरकारों को अपने हिसाब से दर्शकों की संख्या तय करने की मंजूरी दी. इस तरह अब फैन्स अपने पसंदीदा खेल देखने मैदान में आ सकते है.
बताते चले कि कोरोना महामारी की वजह से भारत में खेल जगत पर लगा ब्रेक जब खत्म हुआ तो दोबारा खेल बिना दर्शको के हो रहे थे. फिलहाल इस ताजा फैसले के चलते इंडियन सुपर लीग में दर्शकों को मैदान में बैठकर मैच देखने की मंजूरी दी जा सकती है.
वैसे इस बड़े फैसले के चलते अगले साल फरवरी में भारत और इंग्लैंड के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम के साथ चेन्नई और पुणे में भी दर्शक मैदान में मैच देख सकते हैं. बताते चले कि पिछले साल भारत में जनवरी में क्रिकेट हुआ था लेकिन मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज कोरोना के चलते कैंसिल कर दी गयी थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।