दशक के बेहतरीन प्लेयर बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो
स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दशक के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुने गये है. रोनाल्डो ने इस होड़ में लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ा. रोनाल्डो ने इस अवॉर्ड को जीतने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर स्पेशल मेसेज लिखा-आज रात के अवॉर्ड से ज्यादा खुश नहीं हो सकता, मैं एक प्रोफेशनल फुटबॉलर के तौर पर खुद के 20 साल पूरे करने का जश्न मनाने वाला था.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड के साथ तस्वीर भी साझा की. रोनाल्डो ने और वर्ष 2020 के बेस्ट प्लेयर राबर्ट लेवांडोवस्की को बधाई दी है. वर्ष 2020 के बेस्ट फुटबॉलर का अवॉर्ड जीतने वाले राबर्ट लेवांडोवस्की ने रोनाल्डो और मेसी दोनों को पछाड़ा.
रोनाल्डो ने इसके साथ हेन्स फ्लिक को साल का बेस्ट कोच, पेप गार्डियोला को सेंचुरी का बेस्ट कोच, कालिसाल और पिक्यू को करियर अवॉर्ड्स और जॉर्ग मेंडस को सेंचुरी का बेस्ट एजेंट अवॉर्ड जीतने की बधाई दी. बताते चले कि पेप गार्डियोला दशक के बेस्ट कोच और हेन्स फ्लिक वर्ष के बेस्ट कोच चुने गए.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।