इंडोनेशिया की अब कोई विदेशी नहीं कर सकेगा सैर, ये है वजह
जकार्ता : इंडोनेशियाई सरकार ने कोविड-19 का नया वेरिएंट सामने आने के कारण 1 से 14 जनवरी, 2021 तक सभी देशों के विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाने की घोषणा की है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, मंत्री स्तर के या उससे ऊपर के विदेशी राजनयिकों, अधिकारियों को इससे छूट रहेगी, जिन्हें कोरोना संबंधी कड़े प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत होगी। इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेटनो मासुर्डी ने सोमवार को एक कैबिनेट बैठक के बाद एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
सोमवार (28 दिसंबर) से लेकर 31 दिसंबर तक इंडोनेशिया पहुंचने वाले विदेशियों को पोलीमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) टेस्ट के नेगेटिव रिजल्ट दिखाकर इंडोनेशिया में प्रवेश करने की अनुमति है।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुआ मेरठ का लाल अनिल तोमर, मुख्यमंत्री ने जताया दुख – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
प्रस्थान के बाद टेस्ट रिपोर्ट 48 घंटे के लिए मान्य होगा, और उनका इंडोनेशिया आगमन पर फिर से पीसीआर टेस्ट होगा। दोनों पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव निकलने पर पांच दिन क्वारंटीन में रहना होगा और इसके बाद उन्हें फिर से पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा।
मंत्री ने कहा कि अगर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो विदेशियों को अपनी यात्रा जारी रखने की अनुमति होगी। इस बीच, सभी इंडोनेशियाई नागरिक जो विदेश से लौटना चाहते हैं, उन्हें इसी तरह पीसीआर टेस्ट करा कर देश में प्रवेश करने की अनुमति है।