भारतीय टीम को झटका : उमेश यादव का तीसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल
स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन चोट लगने के बाद मैदान से बाहर चले गये थे और फिर आगे नहीं खेले जबकि उनके तीसरे टेस्ट में खेलने पर भी संशय है.
मसल इंजरी के शिकार उमेश यादव के बारे में बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि उमेश टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. ये भारत के लिए दूसरा झटका हो सकता है क्योंकि मोहम्मद शमी पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये है. वैसे उमेश यादव अच्छी लय में थे लेकिन गेंदबाजी के दौरान बाएं पैर में दर्द होने के चलते फील्ड से बाहर चले गये थे.
इस मैच में उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कोई विकेट नहीं लिया था जबकि दूसरी पारी में 3.3 ओवर की गेंदबाजी में जो बर्न्स को आउट किया था. इस बारे में बीसीसीआई मीडिया टीम के अनुसार उमेश यादव को अपने चौथे ओवर में गेंदबाजी के दौरान काफ में दर्द हुआ और मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है और उनका स्कैन भी होगा. बीसीसीआई के सूत्र के अनुसार उमेश सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।