टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

सपाट कारोबार के बाद बाजार में तेजी, निफ्टी 14 हजारी बना

सपाट कारोबार के बाद बाजार में तेजी, निफ्टी 14 हजारी बना

मुम्बई : वर्ष के आखिरी दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सपाट कारोबार करने के बाद सुबह 10:30 बजे अच्छी बढ़त के साथ घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 14 हजार के पार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 60.56 अंक ऊपर 47,806.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 14 हजार के पार होकर कारोबार कर रहा है। निफ्टी इंडेक्स 25.75 अंकों की बढ़त के साथ 14,007.70 पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स का टॉप गेनर डॉ. रेड्डीज का शेयर है।

बीएसई इंडेक्स में बजाज, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई में सूचिबद्ध कंपनियों का कुल पूंजीकरण (एमकैप) 188.33 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

इनके बढ़े शेयर की रेट

निफ्टी पर डॉ. रेड्डीज का शेयर 1.20 प्रतिशत ऊपर 5,232.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह एचडीएफसी, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। जबकि श्री सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट के 1-1 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार रहे हैं।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में गलन भरे दिन के साथ होगा नये साल का आगाज – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

एशियाई बाजारों में तेजी

आज एशियाई बाजारों में हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 121 अंकों (0.45 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 27,269 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 28 अंक ऊपर 3,442 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, जापान का निक्केई इंडेक्स 123 अंक (0.45 प्रतिशत) नीचे 27,444 पर बंद हुआ है।

Related Articles

Back to top button