अभी रिटायरमेंट लेने का फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का इरादा नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क : दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अभी रिटायरमेंट लेने के मूड में नहीं है. युवेंटस और पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में बोला कि, मैं अब भी अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं फुर्तीला हूं और अपनी जिंदगी के अच्छे दौर में हूं और अभी रिटायरमेंट लेने या मुकाबलों की संख्या में कमी कोई इरादा नहीं है.
रोनाल्डो के अनुसार अगर आप खेलने के लिये तैयार रहते हैं तो ये मायने नहीं रखता. जब मैं युवाओं से बात करता हूं तो उन्हें यही राय देता हूं कि, अभी इस पल का पूरा आनंद लो क्योंकि हम नहीं जानते कि कल क्या होगा. आपके साथ, आपके परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है.
उन्होंने बोला कि मुझे ज्यादा से ज्यादा वर्षों तक खेलने की उम्मीद है लेकिन भविष्य के गर्त में क्या छिपा है किसको नहीं पता. इस स्टार स्ट्राइकर को युवेंटस के साथ एक और सीजन बिताना है. उनका कॉन्ट्रैक्ट 2022 में खत्म होगा और तब तक वो रिटायरमेंट के बारे में नही सोचेगे.
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।