स्पोर्ट्स

मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में गेंदबाज नही लगा पाएँगे लार

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में क्रिकेट को शुरू करने के लिए दी गयी बीसीसीआई की गाइडलाइन्स का असर अब बीसीसीआई के घरेलू सत्र में दिखेगा. दरअसल कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने विस्तृत स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल जारी किया है. जिसमें इस सत्र में गेंद पर लार लगाना मना है.

इसके चलते बीसीसीआई के घरेलू सत्र सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में गेंदबाजों को स्विंग के लिए लार लगाकर गेंद को चमकाने का मौका नहीं मिलेगा. इस बारे में एक राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारी के अनुसार 30 पन्नों का प्रोटोकॉल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 चैंपियनशिप के 10 जनवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले राज्य क्रिकेट संगठनों को भेजा गया है.

बीसीसीआई के प्रोटोकॉल में मोटे अक्षरों में छापा गया कि क्रिकेट की गेंदों पर लार नहीं लगेगी. प्रोटोकॉल में ये ताकीद है कि घरेलू सत्र के प्रशिक्षण सत्र या मैच के दौरान अगर क्रिकेट गेंद किसी ऐसे व्यक्ति को मिलती है जो बायो सिक्योर बबल में नही है, तो गेंद प्लेयर्स को दिये जाने से पहले अम्पायर या टीम स्टाफ द्वारा सैनिटाइज की जाएगी.

इस प्रोटोकॉल में मैच स्थल, होटल, प्रशिक्षण स्थल और परिवहन के दौरान बायो सिक्योर बबल भी बनाना होगा, ये वातावरण प्लेयर्स के साथ टीम के सहायक स्टाफ, मैच अधिकारियों, मैच व मेजबानी स्थल के प्रबंधन समूहों, ब्रॉडकास्ट कमेंटेटरों और अन्य कर्मियों के लिये होगा

प्रोटोकॉल में बोला गया है कि प्लेयर और टीम का सहायक स्टाफ ‘अपरिहार्य हालात में ही’ बायो सिक्योर बबल से बाहर जा पाएँगे और उसके लिए उन्हें अपनी टीम के डॉक्टर की मंजूरी लेनी पड़ेगी. प्रोटोकॉल में ये भी बोला गया है कि कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर प्लेयर्स और टीम के सहायक स्टाफ के खिलाफ बीसीसीआई अनुशासनात्मक कदम उठाएगा.

प्रोटोकॉल के अनुसार, मैचों के सभी प्रतिभागी संबंधित शहर में आने के बाद तय होटलों में छह दिन के लिये अलग रखे जायेंगे और उनकी और उन्हें आगमन के पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना आरटी-पीसीआर जाँच होगी और इसमें कोरोना निगेटिव होने पर उन्हें बायो सिक्योर बबल में एंट्री मिलेगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button