एआईटीए का ट्रेनिंग कैम्प बायो सिक्योर बबल में 4 जनवरी से
स्पोर्ट्स डेस्क : इस साल चार से 16 जनवरी तक दिल्ली के आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में जूनियर श्रेणी के बच्चों के लिए उच्च प्रदर्शन ट्रेनिंग कैंप के साथ 2021 सेशन का आगाज होगा. इस कैंप की मेजबानी कोरोना की वजह से बायो सिक्योर बबल में होगी जिसमे एक हफ्ते तक प्रशिक्षण होगा और फिर नेशनल टूर्नामेंट होगा.
एआईटीए के इस शिविर के लिए एआईटीए की 18 वर्ष से कम श्रेणी के टॉप-10 के आठ प्लेयर्स सहित एआईटीए के टॉप-22 जूनियर प्लेयर्स भाग लेंगे. इनकी कोचिंग राष्ट्रीय कोच जीशान अली करेंगे.
इस शिविर में एआईटीए का मुख्य लक्ष्य शारीरिक प्रशिक्षण पर होगा जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स को टेनिस खेलने का अवसर दिया जाएगा. एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता जीशान अली भारत के पूर्व नेशनल चैंपियन हैं और वो डेविस कप में भाग ले चुके हैं. अब वो आईटीए की रिटर्न टू टेनिस परियोजना के तहत राष्ट्रीय कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे.
अली ने विश्वास जताया कि नए साल की शुरुआत में युवा प्लेयर टेनिस में भारत को और ऊंचाईयों पर ले जाएंगे और प्रतिभाशाली प्लेयर्स के लिये इस तरह के शिविरों की मेजबानी से भारतीय टेनिस में एक नये युग का आगाज होगा.
ये अच्छा है कि दिल्ली में कोरोना का प्रसार कम हुआ है और हम भारत के टॉप 20 से ज्यादा जूनियर प्लेयर्स के लिये एआईटीए का पहला आवासीय शिविर आयोजित करने की सोच रहे हैं. बताते चले कि कोरोना महामारी की वजह से लगभग आठ महीनों के लिये टेनिस से संबंधित गतिविधि को पूरी तरह से बंद होने के बाद इस शिविर की मेजबानी से एआईटीए का लक्ष्य भारतीय प्लेयर्स में टेनिस का लौटना और प्रतिस्पर्धी टेनिस में लौटने के लिये उन्हें तैयार करना है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।