टॉप न्यूज़मनोरंजन

‘धाकड़’ में हुई मशहूर फ्रेंच सिनेमैटोग्राफर तेत्सुओ नगाता की एंट्री

'धाकड़' में हुई मशहूर फ्रेंच सिनेमैटोग्राफर तेत्सुओ नगाता की एंट्री

मुंबई : कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की तैयारियों में लगी हुई है। इस दौरान कंगना ने फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें एवं वीडियोज भी फैंस के साथ साझा की है। वहीं अब कंगना की इस फिल्म में मेकर्स ने अवॉर्ड विनर मशहूर फ्रेंच डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी तेत्सुओ नगाता को टीम में शामिल किया है। इसकी जानकारी खुद कंगना ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है।

कंगना ने शेयर की तीन तस्वीरें

कंगना ने आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की टीम के साथ तीन तस्वीरें शेयर कीं हैं । इन तस्वीरों में कंगना तेत्सुओ नगाता और टीम के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- ‘धाकड़ के लिए हमारे पास लीजेंड फ्रेंच डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी तेत्सुओ नगाता हैं। उनका एकेडमी अवॉर्ड विनिंग काम ‘ला विए इन रोज’ पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा है। उनके साथ इंटरनेशनल एक्शन क्रू भी है। राजी घई को उम्मीद है कि वर्ल्ड क्लास स्पाई थ्रिलर बना देंगे।’

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: राहुल का केंद्र पर हमला, कहा- मोदी सरकार को नहीं किसानों की परवाह – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

एक्शन अवतार में नजर आयेगी कंगना

फिल्म में नगाता की एंट्री होने से कंगना और टीम के अन्य सदस्य काफी उत्साहित हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना एक्शन अवतार में नजर आयेंगी। फिल्म ‘धाकड़’ इसी साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। इस फिल्म के अलावा कंगना फिल्म ‘थलाईवी’ और ‘तेजस’ में भी नजर आएगी।

Related Articles

Back to top button