मालेगांव ब्लास्ट मामले में विशेष कोर्ट में पेश हुईं साध्वी प्रज्ञा सिंह
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह सोमवार को मालेगांव ब्लास्ट मामले की सुनवाई में शामिल होने के लिए यहां विशेष राष्ट्रीय अनुसंधान एजेंसी (एनआईए) कोर्ट में पेश हुईं। हालांकि साध्वी ने कोर्ट की सुनवाई के दौरान आगे अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी। इस पर कोर्ट ने उन्हें आवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार साध्वी प्रज्ञासिंह मालेगांव बम विस्फोट मामले की सुनवाई के दौरान पिछली तारीख को कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकी थीं। आज कोर्ट ने सभी आरोपितों को सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: पीएमसी बैंक से 5 लाख तक की निकासी की अनुमति पर सुनवाई टली – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
कोर्ट से निकलने के बाद साध्वी प्रज्ञासिंह ने पत्रकारों को बताया कि पिछली सुनवाई के दौरान उनकी तबीयत खराब थी। इसलिए वे कोर्ट में उपस्थित नहीं रह सकी थी। प्रज्ञासिंह ने बताया कि यह सब कांग्रेस की देन है। कांग्रेस की वजह से ही उनकी तबीयत बार-बार खराब हो रही है। इसके आगे वह कोर्ट के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगी।
उल्लेखनीय है कि मालेगांव में 2008 में हुए मोटरसाइकिल पर हुए बम विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई थी और इस मामले में 100 से अधिक घायल हुए थे। इस मामले की सुनवाई विशेष एनआईए कोर्ट में हो रही है।