केन विलियमसन- हेनरी निकोल्स की पारी से कीवी टीम ने दिखाया दम
स्पोर्ट्स डेस्क : कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 112 रन, 175 गेंद, 16 चौके) के शतक और हेनरी निकोल्स (89 रन, 186 गेंद, 8 चौके) की पारी से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए और कीवी टीम पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान से सिर्फ 11 रन पीछे है.
जबकि पाकिस्तान टीम पहली पारी में 297 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी. दूसरे दिन न्यूजीलैंड को टॉम लाथम और टॉम ब्लंडेल ने टीम को शानदार शुरुआत देने की कोशिश की. टॉम लाथम (34 रन) और टॉम ब्लंडेल (16) ने पहले विकेट के लिये 52 रनों की पार्टनरशिप की.
फहीम अशरफ ने ब्लंडेल का विकेट लिया और अगले ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने लाथम को आउट कर दिया. रोस टेलर (12) मोहम्मद अब्बास की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद विलियमसन 112 और निकोल्स 89 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इस सीरीज में विलियमसन का ये दूसरा शतक है. पिछले टेस्ट में भी उन्होंने शतक मारा था और मैन ऑफ द मैच बने थे. फिलहाल पाकिस्तान टीम पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज में 0-1 से पीछे है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।