फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के दो स्टाफ मेंबर कोरोना की चपेट में
स्पोर्ट्स डेस्क : स्पेन के शीर्ष फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के दो स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव निकले है. सोमवार को इन दोनों की रिपोर्ट आने के बाद टीम और स्टाफ के बाकी मेंबर्स का भी कोरोना टेस्ट होगा. बार्सिलोना को स्पेनिश फुटबॉल लीग में अपना अगला मुकाबला बुधवार को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ खेलना है लेकिन इसके बाद मंगलवार की सुबह की प्रैक्टिस पोस्टपोन कर दी गयी.
हालांकि इन दोनों मेंबर्स का नाम नहीं सामने आया है. बताते चले कि बार्सिलोना की अपने पिछले मुकाबले में हुएस्का के खिलाफ 1-0 से जीत में मेस्सी ने खेल के 27वें मिनट में फ्रैंकी डि जोंग को गोल करने के लिए सहयोग किया था. लीग की अंक तालिका में बार्सिलोना 16 मैचों में 28 अंक लेकर पांचवें पायदान पर है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।