अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

Covid-19 : दुनिभर में कोरोना संक्रमण के मरीज 8.6 करोड़ हुए

वाशिंगटन : वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 8.6 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 18.6 लाख से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बुधवार को दी।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामले और मौत क्रमश: 86,379,672 और 1,867,585 हो गए हैं। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है, जहां कुल संक्रमण 21,044,020 और 357,156 मौतें दर्ज की गई हैं। संक्रमण के मामलों के लिहाज से भारत 10,356,844 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 149,850 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार

दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,810,400), रूस (3,250,713), ब्रिटेन (2,782,709), फ्रांस (2,737,884), तुर्की (2,270,101), इटली (2,181,619), स्पेन (1,982,544), जर्मनी (1,814,565), कोलम्बिया (1,702,966), अर्जेंटीना (1,662,730), मेक्सिको (1,466,490), पोलैंड (1,330,543), ईरान (1,255,620), यूक्रेन (1,117,256), दक्षिण अफ्रीका (1,127,759), और पेरू (1,019,475) हैं।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दिया झटका, आठ चीनी एप्स पर लगायी पाबंदी – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद वर्तमान में ब्राजील 197,732 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं 20,000 से अधिक मौतें दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (128,822), इटली (76,329), ब्रिटेन (76,428), फ्रांस (66,417), रूस (58,706), ईरान (55,748), स्पेन (51,430), कोलंबिया (44,428), अर्जेंटीना (43,785), पेरू (37,830), जर्मनी (36,086), दक्षिण अफ्रीका (30,524), पोलैंड (23,502), इंडोनेशिया (23,109) और तुर्की (21,879) हैं।

Related Articles

Back to top button