देश में कोरोना के ब्रिटेन वेरियंट के संक्रमितों की संख्या 71 हुई
नई दिल्ली : देश में कोरोना महामारी के बीच अब ब्रिटेन से कोरोना के नए प्रकार (स्ट्रेन) के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए प्रकार से संक्रमित 13 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके साथ ही ऐसे संक्रमितों की संख्या 58 से 71 हो गई है।
13 लोग संक्रमित पाए गए
मंगलवार को एनआईवी पुणे की लैब में 20 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। दिल्ली में भी कोरोना के नए वेरिएंट से 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनका इलाज एलएनजेपी में किया जा रहा है।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: एक बार फिर थिएटर पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे : अनिल कपूर – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
बता दें कि ब्रिटेन से आए कोरोना के नए वेरियंट के मद्देनजर भारत में वहां से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को 7 जनवरी तक रद्द कर दी गई है। इसके साथ पिछले एक महीने में ब्रिटेन से लौटे सभी लोगों की आरटीपीसीआर जांच करवाने और उन्हें पृथकवास में रहने को कहा गया है। इस बीच ब्रिटेन में इसी को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है।