यूपी: हवाओं की दिशाएं बदलने से बढ़ा तापमान, कमजोर हुई गलन
लखनऊ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई बारिश और हवाओं की दिशाएं बदलने से एक बार फिर उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह कोहरे के साथ धूप तो निकलती है पर आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहती है।
इससे प्रदेश के अधिकांश जनपदों में सामान्य से अधिक तापमान चल रहा है और लोगों को गलन से काफी राहत मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आठ जनवरी के बाद बर्फीली हवाओं के चलने से फिर शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा। फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर पानी की बौछारें पड़ने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर
नये वर्ष की शुरुआत उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर के साथ हुई और लोग गलन से परेशान हो गये, लेकिन हवाओं की दिशाएं बदलने से बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज फिर बदल गया। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर और मुरादाबाद सहित कई जनपदों में ठीक-ठाक बारिश हुई, जिससे इन इलाकों में सर्दी बरकरार रही।
इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी स्थानीय स्तर पर पानी की बौछारें पड़ी, पर हवाओं की दिशाएं उत्तरी पूर्वी होने के चलते प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में तापमान सामान्य से अधिक रहा। इससे लोगों को शीतलहर से फिलहाल काफी राहत मिल रही है। बुधवार की सुबह प्रदेश के अधिकांश जनपद कोहरे से भरपूर्ण रहे और सूरज चढ़ने के साथ खत्म हुआ। आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है और कहीं-कहीं पर तेज धूप भी लोगों को राहत प्रदान कर रही है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एसएन पांडेय ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों में तेज बारिश हुई है और अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश के आसार हैं। आठ जनवरी तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। इसके बाद हवाओं की दिशाएं उत्तरी पूर्वी की जगह उत्तरी पश्चिमी हो जाएंगी, जिससे एक बार फिर सर्द हवाएं चलेगीं और लोगों को शीतलहर परेशान करेगी।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की ईवीएम से चुनाव न कराने की मांग वाली याचिका – Dastak Times
https://youtu.be/a9ey09X7nNI
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
गंगा के मैदानी क्षेत्रों में तराई इलाकों में घने कोहरे की चादर छाई रहेगी। बताया कि उत्तर प्रदेश में आंशिक रुप से बादल छाये रहंेगे, सुबह छिछला व मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27 और 13 डिग्री सेल्सियस चल रहा है जो सामान्य से अधिक है।
प्रमख शहरों का अधिकतम व न्यूनतम तापमान
प्रयागराज 22.1-14.6, बहराइच 26.6-11.4, बरेली 25.3-14.6, बाबतपुर 23.2-15.2, फुर्सतगंज 25-9.6, गोरखपुर 22.6-12, झांसी 26.5-13.9, लखनऊ 27.8-12.7, मेरठ 21.9-12.7, सुल्तानपुर 24.2-10, वाराणसी 23-15.6, आगरा 25.8-14.6, अलीगढ़ 23.6-14, बांदा 23.8- 6.2, बाराबंकी 24-12.5, बलिया 23-15.5, इटावा 20-6.2, हरदोई 26.6-14, कानपुर 26.8- 11, लखीमपुर खीरी 25.4-11.4, मुरादाबाद 23.7-13.4 और मुजफ्फरनगर 20.6-11.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।