छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यव्यापार

व्यावसायिक सहकारी बैंक मर्यादित पर आरबीआई ने लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना

व्यावसायिक सहकारी बैंक मर्यादित पर आरबीआई ने लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना

रायपुर : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियमों का उल्लंघन करने के मामले में रायपुर के व्यावसायिक सहकारी बैंक मर्यादित पर कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

आरबीआई द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 31 मार्च, 2018 को बैंक को कुछ निर्देश दिए गए थे। जिसका बैंक प्रबंधन ने पालन नहीं किया गया था। आरबीआई ने बैंक प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस दिया था, जिसके बाद बैंक की ओर से जवाब भेजा गया।

महाराष्ट्र नागरी सहकारी बैंक मर्यादित पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। जुर्माना लगाने का कारण केवाईसी और दूसरे नियमों का उल्लंघन है। रिजर्व बैंक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि व्यावसायिक सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर पर जुर्माना ऑन साइट एटीएम की ओ​पनिंग और केवाईसी को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए लगाया गया है।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: भोपाल: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले-गलत करोगे तो रोकेंगे, नहीं मानोगे तो ठोकेंगे – Dastak Times

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

रिजर्व बैंक ने आगे कहा कि दोनों बैंकों के खिलाफ लिया गया एक्शन रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियों पर आधारित है। इसका मकसद बैंकों और ग्राहकों के बीच किसी ट्रांजेक्शन या करार की वैधता पर फैसला देने का नहीं है। यानी ग्राहकों के लेन-देन पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला।

Related Articles

Back to top button