तीसरा टेस्ट कल, ये होगी भारत व ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों का तीसरा टेस्ट कल 7 जनवरी से सिडनी में होगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन सामने आ गयी है. इसके साथ एक दिन पहले बीसीसीआई ने ये साफ़ किया कि तीसरे टेस्ट के लिये चेतेश्वर पुजारा नहीं, बल्कि रोहित शर्मा उपकप्तान होंगे. इस मैच से तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल होने के चलते बाहर हो गये है.
इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी हैं. इस मैच के लिए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मयंक अग्रवाल की जगह शामिल किया है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट किया जिसके अनुसार मयंक ख़राब फॉर्म की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं.
वैसे ये कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले टी नटराजन को तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह चांस मिल सकता है. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने नवदीप सैनी को जगह दी है. जो काफी टाइम से टीम के साथ हैं. इससे पहले नवदीप को न्यूजीलैंड दौरे पर प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था.
प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया : विल पुकोव्सकी, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरोन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लयोन।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।