आम आदमी पार्टी ने उठाई बदायूं और मुरादाबाद घटना की सीबीआई जांच की मांग
मेरठ : प्रदेश के बदायूं और मुरादनगर में हुई दिल दहला देने वाली घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को आप कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन करते हुए इन दोनों ही घटनाओं के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। इसी के साथ दोनों घटनाओं की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि रामराज का सपना दिखाकर सत्तासीन हुई भाजपा के राज में प्रदेश में जगह-जगह लाशें बिछ रही हैं।
मुरादनगर में श्मशान घाट का लेंटर गिरने से हुई 25 लोगों की मौत को ’हत्या’ करार देते हुए आप कार्यकर्ताओं ने इस मामले में मुरादनगर नगर पालिका चेयरमैन को भी जेल भेजे जाने की मांग की। इसी के साथ सभी मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग उठाई।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: लखनऊ में हुई गैंगवार की घटना से डीजीपी नाराज, बैठक में मातहतों को दिए निर्देश – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
वहीं, बदायूं मे हुई गैंगरेप की घटना पर रोष जताते हुए मंदिर के महंत की तत्काल गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए इन दोनों ही घटनाओं की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग उठाई।