आईपीएल 2021 : फरवरी में इस तारीख को होगी प्लेयर्स की नीलामी
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 इस बार भारत में खेला जाएगा जिसके लिए 11 फरवरी को प्लेयर्स की नीलामी हो सकती है. आईपीएल संचालन परिषद की हाल में हुई वचुर्अल मीटिंग में 14वें सत्र के लिये तारीखों और मैच की मेजबानी के लिये जगह को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. हालांकि बीसीसीआई ने ये साफ तौर पर बोला है कि 2021 आईपीएल में आठ टीमें खेलेगी.
ये भी पढ़े : यूएई में हो सकता है आईपीएल 2021, इस समय होगी छोटी नीलामी
आईपीएल 2021 के लिये प्लेयर्स की एक दिन की नीलामी कहां होगी ये भी तय नहीं है लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट के बीच इस नीलामी की मेजबानी होगी. पहला मैच 5 से 9 फरवरी तक और दूसरा मैच 13 से 17 फरवरी तक होगा.
आईपीएल के लिये प्लेयर्स की नीलामी को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज बृजेश पटेल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति सोच रही है जिसमे पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा शामिल हैं. वैसे ये कहा जा रहा है कि भारत में कोरोना महामारी के खतरे के चलते प्लेयर्स की नीलामी की मेजबानी यूएई में हो सकती है.
इसके साथ इसको लेकर भी अनिश्चितता है कि आईपीएल के सभी मुकाबलों की मेजबानी भारत में ही होगी या कुछ मैच भारत में और कुछ मैच विदेश में खेले जाये. साथ में ये भी तय हो सकता है कि लीग के दौरान प्लेयर्स को कम से कम ट्रैवल करना पड़े इसके लिये कुछ निश्चित जगहों पर मैच हो जाये.
वैसे आईपीएल की अगली नीलामी के लिए नीलामी पर्स को तीन करोड़ रुपये बढ़ाया जा सकता है. वी सभी टीमों के पास बची राशि में चेन्नई सुपर किंग्स के पास 15 करोड़ रुपये, किंग्स इलेवन पंजाब के पास 16.5 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स के पास 14.75 करोड़), सनराइजर्स हैदराबाद के पास 10.1 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 9 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 8.5 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 6.4 करोड़) और मुंबई इंडियंस के पास 1.95 करोड़ की राशि है. हालांकि टीमें इसे और बढ़ा सकती हैं. जब टीम प्लेयर्स को रिलीज करेंगी तो उनकी पर्स राशि में बढ़ोत्तरी होगी. वैसे फ्रेंचाइजी चाहती है कि मैच की जगह को लेकर फैसला जल्द हो क्योंकि वे प्लेयर्स की सूची बनने में बिजी हैं कि किन्हें टीम में शामिल किया जाये या नहीं.
प्लेयर्स की नीलामी शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजियों को इस बात पर अंतिम फैसला करना होगा. आईपीएल 2021 की नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच (आरटीएम) ऑप्शन उपलब्ध रहेगा. इसके माध्यम से सभी टीमें तीन अहम प्लेयर्स को बनाये रख सकती हैं. इसका प्रयोग नीलामी के दौरान दूसरी टीम में जा चुके प्लेयर को लौटने के लिये किया जाता है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।