उत्तर प्रदेशलखनऊ
बिहार चुनाव, बीफ और महागठबंधन पर ये बोले अखिलेश
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिहार में जीत के लिए महागठबंधन के नेताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के नतीजे ने पूरे देश को संदेश दिया है।
सोमवार को कैबिनेट की मीटिंग के बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार के मतदाताओं ने समाज को बांटने वालों को एहसास दिलाया कि उनकी चलने वाली नहीं है।
यह एक सकारात्मक संदेश है। इस चुनाव ने यह साबित किया जो सरकार जनता के करीब रहकर काम करेगी, वह जीतेगी। जो विकास करेगा, जनता उसे फिर मौका देगी। प्रदेश सरकार जनता के हित से जुड़े काम लगातार कर रही है।
दूसरी प्रदेश सरकारें यूपी से काम में पीछे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के साथ-साथ यूपी में भी लोगों ने ‘बीफ’ और दादरी की चर्चा कर लाभ लेने की कोशिश की, पर जनता ने इसे नकार दिया।
यूपी में महागठबंधन से जुड़े सवाल को मुख्यमंत्री ने खूबसूरती से टाल दिया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक बहस से जुड़े सवाल का यहां जवाब देना ठीक नहीं है।