स्पोर्ट्स

अगले आईपीएल में धोनी के नाम होगी ये खास उपलब्धि

स्पोर्ट्स डेस्क : इंटरनेशनल क्रिकेट से वर्ष 2020 में 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी ने रिटायरमेंट ले लिया था लेकिन वो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे है. आईपीएल के 14वें सीजन में वो चेन्नई की कप्तानी करेगे और इस दौरान वो एक खास उपलब्धि भी धोनी के नाम होगी.

धोनी अगले सत्र में उतरने के साथ आईपीएल में 150 करोड़ की सैलरी कमाने वाले इकलौते प्लेयर होंगे. धोनी की अभी तक की आईपीएल की कमाई 137 करोड़ किसी अन्य क्रिकेटर की तुलना में सर्वाधिक है. आईपीएल के पहले सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी धोनी को अगले तीन सीजनों में 18 करोड़ मिले थे और जब बीसीसीआई ने रिटेंशन राशि बढ़ाई तो उनकी सैलरी अगले तीन साल के लिए 8.28 करोड़ सालाना हो गई.

इसके बाद 2014 और 2015 में 12.5 करोड़ रुपये की कमाई के बाद राइजिंग सुपरजायंट से भी उनको दो साल में 25 करोड़ की कमाई हुई. फिर 2018 में भी रिटेंशन राशि बढ़ने से धोनी की सैलरी में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई और जो अगले तीन साल के लिए 45 करोड़ यानि 15 करोड़ सालाना की कमाई हुई.

अब 2021 में बड़ी नीलामी नहीं होगी. ऐसे में एक बार फिर से उन्हें 15 करोड़ रुपये मिलेगी जिसके साथ वो आईपीएल इतिहास में 150 करोड़ की सैलरी पाने वाले इकलौते प्लेयर होंगे. वैसे धोनी के बाद मुंबई इंडियंस कप्तान रोहित शर्मा को अब तक 131 करोड़ रुपये की कमाई और और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली को 126 करोड़ रुपये की कमाई हुई हैं. इसके बाद आईपीएल 2021 में सुरेश रैना और एबी डीविलिअर्स 100 करोड़ के जादुई आंकड़ें को छू लेंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button