पाकिस्तान दौरे के लिये दक्षिण अफ्रीका टीम घोषित
स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी पाकिस्तान दौरे के लिये दक्षिण अफ्रीका टीम में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की वापसी हुई है. रबाडा श्रीलंका के खिलाफ इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे. इसी के साथ मई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज डैरिन डुपाविलन को टीम में जगह मिली है.
बताते चले कि दक्षिण अफ्रीका टीम 14 वर्ष बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी. सुरक्षा कारणों की वजह से टीम पिछले 14 वर्षों से पाकिस्तान नहीं गयी थी. दक्षिण अफ्रीका टीम इस दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, पहला टेस्ट 26 जनवरी से कराची में होगा.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रीजा हेंड्रिकस, डीन एल्गर और टेम्बा बावुमा का विकेट अपने नाम कर चुके ऑटनिल बार्टमैन को टीम में है. अपनी चोट से उबर चुके ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को टीम में जगह मिली है.
क्विंटन डिकॉक की कप्तानी में टीम अगले शुक्रवार को पाकिस्तान के लिये निकलेगी और वहां पहुंचने के बाद अपना आइसोलेशन कराची में पूरा करेगी. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका टीम ने घरेलू सीरीज में श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी. टीम ने पहला टेस्ट को टीम ने एक पारी और 45 रन से और दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था.
पाकिस्तान दौरे के लिये दक्षिण अफ्रीका टीम : क्विंटन डिकॉक (कप्तान), फैफ डुप्लेसी, डीन एल्गर, कगिसो रबाडा, टेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एंगिडी, रैसी वैन डर डुसेन, एनरिच नॉर्टजे, वियान मल्डर, लूथो सिपामला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, काइल वेरेयने, सैरल एरवी, कीगन पीटरसन, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे, डैरिन डुपाविलन, ऑटनिल बार्टमैन
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।