उप्र में बर्ड फ्लू की दस्तक से दुधवा नेशनल पार्क प्रशासन हुआ सतर्क
लखीमपुर-खीरी : उत्तर प्रदेश में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। इससे जनपद में पशु प्रेमियों के लिए एक चिंता का विषय खड़ा हो गया है। इसको ध्यान में रखते हुए दुधवा नेशनल पार्क के वन अधिकारियों ने भी पक्षियों की सुरक्षा के लिए न सिर्फ कई कदम उठाए हैं बल्कि निगरानी भी बढ़ा दी है।
बोले दुधवा नेशनल पार्क के डिप्टी डॉयरेक्टर
बर्ड फ्लू के दुधवा नेशनल पार्क में दस्तक देने की सूचना अभी तक नहीं है, लेकिन वन्य जीव-जंतुओं की सुरक्षा को लेकर हर पहलू पर तैयारी कर ली गई है। पर्यटकों की आवाजाही भी निरंतर बनी है, ऐसे में पार्क में सक्रियता के साथ-साथ पर्यटकों को भी अपने को सुरक्षित रखने के लिए मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, सभी को पशु पक्षियों की सुरक्षा को लेकर भी अवगत कराया जा रहा है।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े:- देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 18, 222 नए मामले, 228 लोगों की मौत
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंdastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करनेके लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos
[divider][/divider]
सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते : मनोज सोनकर
उन्होंने यह भी बताया कि दुधवा में तकरीबन 450 से ज्यादा पक्षियों की प्रजाति है। इसके अलावा माइग्रेटेड पंछियों की विशेष निगरानी पर भी ध्यान दिया जा रहा है। पार्क प्रशासन किसी भी पहलू पर वन्य जीव जंतुओं की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। सभी टीमों को अलग-अलग समय पर सक्रिय रखते हुए 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। टीम को पक्षियों के शव मिलने की सूचना तुरंत देने के निर्देश जारी किए गए हैं।