ज्ञान भंडार
युवक की मौत पर दूसरे दिन भी प्रदर्शन
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: सुरक्षा बलों की कार्रवाई में शनिवार को श्रीनगर के एचएमटी इलाके में युवक की हुई मौत पर सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन हुए। कई इलाकों में उग्र प्रदर्शन के साथ सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की गई। इस दौरान कुछ युवाओं द्वारा आजादी के हक में नारे भी लगाए गए। इससे तनाव की स्थिति रही।
पुराने शहर के खान्यार, नौहट्टा, सफाकदल, कावडारा, एचएमटी, जैनाकूट और नारबल आदि इलाकों में उग्र प्रदर्शन और पत्थरबाजी हुई। इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे गए। सोमवार को किसी भी अलगाववादी गुट द्वारा प्रदर्शन या बंद का आह्वान नहीं किया गया था। इसके बावजूद घाटी में हिंसक घटनाएं घटी।
दूसरी ओर कश्मीर विश्वविद्यालय में भी गौहर की मौत पर छात्रों ने रैली निकाली और उग्र प्रदर्शन किया। इसमें भी युवाओं द्वारा आजादी के हक में नारे लगाए गए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की रैली के बाद शनिवार को हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक युवक गौहर नजीर (22) की मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे।