ऑस्ट्रेलिया को झटका, बल्लेबाज विल पुकोवस्की हो सकते है बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और अब ब्रिसबेन में 15 जनवरी से होने वाले सीरीज के अंतिम मैच से बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का फैसला होगा. हालांकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका लग चुका है क्योंकि तीसरे टेस्ट के दौरान कंधे में चोट का शिकार होने वाले नए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की चौथे मैच से बाहर हो सकते है.
ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएट प्रेस ने बोला कि, अभी पुकोवस्की की फिटनेस के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है. दरअसल पुकोवस्की के दाहिने कंधे में चोट लगी जब टीम इंडिया के 86वें ओवर में उन्होंने गेंद को गिरकर रोकने की कोशिश की थी.
इसके बाद उन्हें स्कैन के लिये हॉस्पिटल ले जाया गया है और वो कंधा पकड़कर बैठ गये और ऑस्ट्रेलिया के बाकी प्लेयर ने उनकी हेल्प की और ओवर के अंत में वो मैदान से चले गये.तीसरे टेस्ट से डेब्यू करने वाले पुकोवस्की ने पहली पारी में 62 रन बनाये लेकिन दूसरी पारी में दस रन पर आउट हुए. वो पिछले महीने प्रैक्टिस मैच के दौरान वो कनकशन (सिर की चोट) इंजरी का शिकार हुए थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos