टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

साइना का हार से अभियान खत्म, श्रीकांत ने क्यों नाम लिया वापस

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक में खेलने की उम्मीद कर रही साइना नेहवाल को थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में हार से झटका लगा. हालांकि महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने प्री- क्वार्टरफाइनल में अच्छी शुरुआत की लेकिन लय कायम नहीं रख सकी. प्री- क्वार्टरफाइनल के मुकाबले में साइना को थाईलैंड की बुसानन ने 23-21, 14-21, 16-21 से मात दी.

एक घंटे तक चले इस मुकाबले में साइना नेहवाल ने पहले सेट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए 23-21 से जीत दर्ज की थी. दूसरी ओर पुरुष एकल वर्ग में भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर किदांबी श्रीकांत मांसपेशियों में खिंचाव के बाद थाईलैंड ओपन से हट गए.

किदांबी ने बुधवार को साथी खिलाड़ी सौरभ वर्मा को सीधे सेटों में 21-12, 21-11 मात दी थी और उनकी टक्कर मलयेशिया के ली जी जिया से होनी थी लेकिन श्रीकांत के बाहर होने से वो अगले दौर में पहुंच गए है.

श्रीकांत ने गुरुवार को ट्वीट किया-आप बताते हुए दुख हो रहा है कि मुझे मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से थाईलैंड ओपन से बाहर निकलने की राय मिली है. मैं थाईलैंड लेग के अगले दौर के लिये अगले सप्ताह तक फिट होने की उम्मीद कर रहा हूं.

दिन के अन्य मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी दूसरे दौर में हार गयी. भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की मोहम्मद अहसान और हेंद्र सेतियावान की जोड़ी ने सीधे सेटों में 21-19, 21-17 से मात दी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button