बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर रैंकिंग : वरुण कपूर और सामिया दूसरे पायदान पर
स्पोर्ट्स डेस्क : बीडब्ल्यूएफ की विश्व जूनियर रैंकिंग में युवा भारतीय खिलाड़ी वरुण कपूर और सामिया इमाद फारूकी ने दूसरा पायदान हासिल किया. इसके साथ ही टॉप 10 में छह भारतीय हैं. इसमें पुरुष एकल प्लेयर्स में वरुण ने चार स्थान की उछाल भरी है. इसके साथ सामिया को महिला वर्ग में छह स्थान का फायदा हुआ है.
वरुण ने पिछले साल नवंबर में बारहवीं पुर्तगाली इंटरनेशनल 2020 का ख़िताब जीतते हुए अपना छठा जूनियर खिताब जीता था. वही अंडर-15 एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप विजेता 17 वर्षीय सामिया पिछले वर्ष जूनियर सर्किट में लगातार प्रदर्शन करने वालों में से एक है.
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बाई) अध्यक्ष हिमंत बिस्वा सरमा ने एक विज्ञप्ति में बोला कि, कई जूनियर शटलरों को अच्छा प्रदर्शन करते देखना अच्छा लगा. वर्तमान में हमारे पास जूनियर टॉप 20 में 10 भारतीय हैं.
ये रैंकिंग उनमें से प्रत्येक के लिये एक वांछित बढ़ावे के रूप में काम करेगी और निश्चित रूप से उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिये प्रेरित करेगी क्योंकि कोरोना प्रभावित खेल जगत के लिये ये मुश्किल साल रहा है. उन्होने बोला कि अब बाई कार्यकारी परिषद की मीटिंग और एजीएम 30 जनवरी को दिल्ली में होगी.
हम इस बारे में एक विस्तृत योजना को अंतिम रूप देंगे कि घरेलू टूर्नामेंट के साथ-साथ प्रमुख जूनियर टूर्नामेंट कैसे आयोजित किये जाये. बीएआई महासचिव अजय सिंघानिया ने बोला कि, हम जूनियर शटलरों के लिये कोचिंग और प्रशिक्षण से संबंधित भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे.
वैसे बैडमिंटन लगभग एक वर्ष के ब्रेक के बाद वापसी हुई है. बीडब्ल्यूएफ ने कोरोना महामारी की वजह से 17 मार्च, 2020 तक विश्व जूनियर रैंकिंग को फ्रीज किया था. हालांकि कुछ इंटरनेशनल जूनियर टूर्नामेंटों की सिफारिश के साथ, बीडब्ल्यूएफ ने पिछले हफ्तों से अंकों में कटौती किये बिना विश्व जूनियर रैंकिंग के बाद के इंटरनेशनल जूनियर टूर्नामेंट परिणामों को जोड़ने का फैसला किया.
टॉप 10 में छह भारतीय शटलरों को मिली जगह
जिससे एक रोलिंग रैंकिंग बन जाये. वैसे पुरुष शटलरों में वरुण टॉप 10 में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है. महिला एकल वर्ग में तीन भारतीय शटलर तस्नीम मीर (4), ट्रीसा जॉली (8) और अदिति भट्ट (10) शीर्ष -10 सूची में है महिला युगल में त्रेसा (8), तनीषा क्रस्टो (9) और अदिति (9) उन भारतीयों में है जिनको टॉप -10 में जगह मिली है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos