दस्तक टाइम्स/एजेंसी- राजस्थान: मेड़ता रोड. मेड़ता रोड के पास बीएसएफ जवान ने बंदूक की नोक पर पत्नी, बेटे व बेटी को रेल पटरियों पर खड़ा कर दिया। स्वयं भी पटरियों पर खड़े होकर मालगाड़ी के सामने आकर सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से दो कारतूस, 12 बोर लोडेड गन, 27 जिंदा कारतूस बरामद किए। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण पारिवारिक व जमीन विवाद माना जा रहा है।
दत्ताणी ग्राम पंचायत में रहने वाला कालूराम जाट छग में सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत है। वह पिछले दिनों से छुट्टी पर आया हुआ था। लंबे समय से गृह क्लेश और पारिवारिक झगड़े से वह परेशान रहता था। रविवार रात को वह अपनी पत्नी सीता, पुत्री पूजा पुत्र सुभाष को मोटरसाइकिल पर बैठाकर छह किमी की दूरी पर खेडूली-रेण के बीच रेल पटरियों पर लेकर गया। जहां उन्होंने सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या से पहले अपने भानजे से फोन पर बात की थी।