सिराज- शार्दुल की गेंदबाज़ी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पस्त
स्पोर्ट्स डेस्क : मोहम्मद सिराज (5 विकेट) और शार्दुल ठाकुर (4 विकेट) की गेंदबाजी के चलते ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन की बढ़त के बाद अपनी दूसरी पारी में 75.5 ओवर में 294 रन बनाये और भारत को जीत के लिये 328 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारत ने बिना नुकसान के 1.5 ओवर में 4 रन बनाये हैं और रोहित शर्मा (4) और शुभमन गिल (00) क्रीज पर हैं. हालांकि बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर बिना नुकसान के 21 रन से आगे खेलना शुरू किया और डेविड वार्नर और मार्कस हैरिस ने अच्छी शुरुआत करते हुए 80 रनों से अधिक की पार्टनरशिप की. मार्कस हैरिस (38) शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. डेविड वार्नर (48) वाशिंगटन सुंदर का शिकार हो गये.
इसके बाद मार्नस लाबुशाने (25) को मोहम्मद सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच लपक कर आउट किया और दो गेंदों के बाद ओवर की अंतिम गेंद पर मैथ्यू वेड को बिना रन बनाए आउट कर दिया. इस बीच स्टीव स्मिथ ने अपना 31वां अर्धशतक सिर्फ 69 गेंदों में पूरा किया लेकिन स्टीव स्मिथ (55) मोहम्मद सिराज की गेंद पर रहाणे को कैच थमा बैठे.
कैमरून ग्रीन (37) शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (27) शार्दुल की गेंद पर आउट हो गये. मिचेल स्टार्क (1) रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर नवदीप सैनी को कैच थमा बैठे. नाथन लियोन (13) शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे. जोश हेजलवुड (9) को मोहम्मद सिराज की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने कैच लपक कर आउट किया.
इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में मार्नस लाबुशाने के शतक की बदौलत 369 रन बनाये थे. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में शार्दुल ठाकुर और वॉशिंग्टन सुंदर के अर्धशतकों से 336 रन बनाये थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos