स्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका टीम के भारतीय एनालिस्ट प्रसन्ना को पाक ने नहीं दिया वीजा





स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 26 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सीरीज का आगाज होने वाला है जिसमे दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे. इस बीच पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीकी टीम से जुड़े भारतीय एनालिस्ट को वीजा देने से मना कर दिया जिसके चलते प्रसन्ना दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ पाकिस्तान नहीं जा पाएँगे.

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच में होने वाली सीरीज के लिये वो बैंगलोर में अपने घर पर रहकर टीम को मदद करेंगे.एक अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सरकार द्वारा वीजा देने से मना करने के बाद प्रसन्ना ने बोला कि, मैं इस समय ऐसा महसूस कर रहा हूं जैसे एक मृत शरीर चल रहा हो. मैं यहां से अपना सौ फीसदी देने का प्रयास करूंगा.

ये एक बड़ी क्षति है टीम के लिये उन प्लेयर्स के लिये जो मेरे ऊपर पूरी तरह से निर्भर हैं. लेकिन हमें प्रोटोकॉल समझना होगा. वैसे जिम्बाब्वे के कोच लालचंद राजपूत पाकिस्तान नहीं गये थे और अलीम दार भी भारत नहीं आये थे. इसलिए मैं अकेला नहीं हूं.

उन्होंने बोला कि, जूम मीटिंग के जरिए मैं प्लेयर्स से बातचीत कर रहा हूं, उन्हें स्लाइड से समझा रहा हूं. प्रसन्ना लम्बे समय से दक्षिण अफ्रीकी टीम से जुड़े हैं. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 जनवरी से कराची इंटरनैशनल क्रिकेट ग्राउंड में और दूसरा मैच 4 फरवरी से रावलपिंडी में होगा.

वहीं तीनों टी20 मैच 11, 13 और 14 फरवरी को लाहौर में होंगे. प्रसन्ना से पहले 2020 में जिम्बाब्वे कोच लालचंद राजपूत वीजा नहीं मिलने की वजह से पाकिस्तान नहीं गये थे जबकि तीन अन्य भारतीय कोच जो कि बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हैं. वो भी पाकिस्तान नहीं गये थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button