स्पेन की टेनिस प्लेयर पाउला बेडोसा कोरोना की चपेट में
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के आयोजन के लिए कड़ी मशक्कत चल रही है और कोरोना महामारी से बचाव के लिए कई कड़े कदम उठाये गए है. वही होटल में कमरे में क्वारंटाइन की गयी स्पेन की टेनिस प्लेयर पाउला बेडोसा कोरोना पॉजिटिव निकली है. पाउला उन 72 टेनिस प्लेयर्स में से है जो दो हफ्ते के सख्त क्वारंटाइन में रखे गए है. दरअसल ये सभी उस चार्टड फ्लाइट में थे जिसमें मेलबर्न पहुंचने के बाद कई पॉजिटिव मामले मिले थे.
पाउला ने स्पेनिश और अंग्रेजी में ट्वीट किया- कुछ बुरी खबर है. आज मुझे कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली. मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और कुछ लक्षण भी दिखाई दे रहे थे लेकिन डॉक्टरों की सलाह मानते हुए मैं जल्द से जल्द ठीक होने के लिए काम करुँगी. मुझे क्वारंटाइन के लिये हेल्थ होटल में भेजा गया और वही मेरा इलाज हो रहा है. दुनिया की टॉप 70 प्लेयर्स में शामिल 23 वर्षीय पाउला ने पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंची थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos