381 रनों पर श्रीलंका ऑलआउट, इंग्लैंड का स्कोर 98/2
स्पोर्ट्स डेस्क : एंजेलो मैथ्यूज (110 रन, 238 गेंद, 11 चौके) और निरोशन डिकवेला (92 रन, 144 गेंद, 10 चौके) और दिलरुवान परेरा (67 रन, 170 गेंद, 8 चौके, 1 छक्के) की पारी से गॉल मैदान में श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 381 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड टीम ने 2 विकेट पर 98 रन बनाये और पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड फ़िलहाल श्रीलंका से 283 रन पीछे है.
इंग्लैंड कप्तान जो रूट (नाबाद 67 रन, 77 गेंद, 10 चौके) और जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 24 रन, 65 गेंद, 4 चौके) बनाकर क्रीज पर हैं. श्रीलंका की पहली पारी में दूसरे दिन एंजेलो मैथ्यूज 110 रन बनाकर आउट हो गये. फिर निरोशन डिकवेला और दिलरुवान परेरा ने मिलकर एक अर्धशतकीय पार्टनरशिप की. डिकवेला 92 और परेरा 67 रन बनाकर आउट हो गये.
इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 29 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट झटके. मार्क वुड ने भी तीन विकेट झटके. जवाब में इंग्लैंड की पारी की शुरुआत ख़राब रही. ओपनर बल्लेबाज डॉम सिबली बिना रन बनाए और जैक क्रॉली 5 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद कप्तान जो रूट ने मोर्चा सँभालते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. श्रीलंका से एम्बुलदेनिया ने 2 विकेट झटके.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos