क्या ग्लेन मैक्सवेल का टेस्ट करियर हुआ खत्म, जानें पूरा मामला
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत से हाल ही में खेली जा चुकी वनडे और टी-20 सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाने ग्लेन मैक्सवेल का लिमिटेड ओवर में प्रदर्शन शानदार है. उन्होंने भारत के खिलाफ हाल में खेली जा चुकी टी-20 और वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी.
वो टेस्ट फार्मेट से काफी दूर है और मैक्सवेल ने अपना अंतिम टेस्ट वर्ष 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल सकी थी और अब मैक्सवेल मान चुके है कि उनका टेस्ट करियर खत्म हो चुका है और अब वो लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर ध्यान दे रहे है क्योंकि अगले तीन वर्षों में तीन विश्व कप भी होने वाले हैं.
इस बारे में हेरल्ड सन न्यूजपेपर के मुताबिक इस 32 साल के प्लेयर ने बोला कि मुझे नहीं लगता कि मैं टेस्ट टीम में वापसी के आसपास भी हू और वैसे भी अभी कई ऐसे क्रिकेटर हैं जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अच्छे प्लेयर हैं.
इसमें कैमरुन ग्रीन सुपरस्टार हैं तो साथ में विल पुकोवस्की है जबकि, ट्रेविस हेड का औसत टेस्ट में 40 के आसपास है. उनके पास अच्छे प्लेयर हैं. मैक्सवेल ने अपना अंतिम टेस्ट लगभग तीन वर्ष पहले खेला था और उसके बाद से वो टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाए है.
मैक्सवेल ने वर्ष 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अपना एकमात्र टेस्ट शतक भारत के खिलाफ जड़ा था.इंडिया के खिलाफ खेली गयी लिमिटेड ओवर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मैक्सवेल ने 3 वनडे में 83.50 के औसत से 167 रन बनाये थे और टीम को 2-1 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. मैक्सवेल ने बोला कि वो 2021 और 2022 में होने टी20 विश्व कप और 2023 के वनडे विश्व कप में अपना बेस्ट करना चाहते हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos