दक्षिण अफ्रीका 220 पर ऑलआउट, पाक के गिरे 4 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क : कगिसो रबाडा (दो विकेट, 21 रन) के कमाल के बाद और डीन एल्गर (58 रन, 106 गेंद, 9 चौके) की पारी से दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 220 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 30 रन बना लिए है. टीम का चौथा विकेट 27 रन पर चला गया था और पहली पारी में वो दक्षिण अफ्रीका से 187 रन पीछे है.
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और डीन एल्गर ने 58 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान डिकॉक ने 15 रन और डु प्लेसिस ने 23 रन बनाए. इसके बाद जॉर्ज लिंडे ने 35 रन और रबाडा ने 21 रन की उपयोगी पारी खेली. पाकिस्तान से याशिर शाह ने तीन विकेट झटके. शाहीन अफरीदी और नौमान अली को दो-दो जबकि हसन अली को एक विकेट मिला.
जवाब में पाकिस्तान की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले दिन टीम के चार विकेट चले गये और कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. इमरान बट्ट 9 रन, आबिद अली 4 रन, कप्तान बाबर आजम 7 रन और शाहिन अफरीदी बिना रन बनाए आउट हो गये. दक्षिण अफ्रीका से रबाडा ने दो विकेट जबकि एनरिच नॉर्त्जे और केशव महाराज ने एक-एक विकेट झटके.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos